देश के प्रमुख शहरों में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए, सिक्योरिटी एजेंसी सभी प्रमुख शहरों में हाई-अलर्ट पर है, जिसमें जयपुर का भी नाम है। आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मुहम्मद’ के कुछ आतंकी देश में हमले की फ़िराक में हैं। जयपुर पुलिस का कहना है, जब से जम्मू-कश्मीर पर से स्पेशल-राज्य का तमगा हटा है तभी से हमें सतर्क रहने को कहा गया है।
गुलाबी शहर हमेशा से आतंकियों का सॉफ्ट-टारगेट रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार जयपुर पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है। आनंद श्रीवास्तव (कमिश्नर ऑफ़ जयपुर पुलिस) के अनुसार उन्होंने शहर के सभी थानों के थानाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है।
इसके साथ ही स्पेशल ब्रांच और लोकल इंटेलिजेंस को भी अलग से लैटर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, “हमनें बाकायदा एक डिटेल्ड मीटिंग रखी जिसमें थानों को इंटेंस पेट्रोलिंग करने को कहा गया है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचित करने को भी कहा है।”

जयपुर पुलिस ने CCTV कैमरों की संख्या भी बढ़ाई है, ताकि गतिविधियों पर बेहतर ढंग से नज़र रखी जा सके। साथ ही स्पेशल ब्रांच में इंस्पेक्टर की नियुक्ति की गई और कुछ पुलिसवालों को सिविल ड्रेस में गश्त लगाने को कहा है। ये पुलिसवाले बजट होटल, धर्मशालाएं, ढाबे, रेस्तौरेंट आदि जगहों पर सिविल ड्रेस में रहेंगे ताकि संदिग्ध को संदेह न हो।
स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि, “अक्सर इस तरह की गतिविधियाँ त्योहारों पर होती है लेकिन पिछले तीन महीनों से हमें हाई-अलर्ट पर रखा है इसलिए हम किसी तरह की लापरवाही नहीं बरत रहे हैं। हम बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ पार्किंग-स्थलों को भी स्कैन कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु, गाड़ी अथवा कार का समय रहते पता लगाया जा सके। जयपुर एअरपोर्ट और जयपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
आदतन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है ताकि कोई सुराग या इनफार्मेशन जुटाई जा सके।
News Courtesy: TOI