आईपीएल का 11वा संस्करण 7 अप्रैल में शुरू होने वाला है। लेकिन हम राजस्थानियों के लिए ये कुछ ख़ास होने वाला है। इस बार हमें एक नहीं, दो खुशियाँ एक साथ मिल रही है, पहली राजस्थान रॉयल्स पर दो साल बाद बैन हटना और दूसरा जयपुर में चार साल बाद फिर से आईपीएल मैचों का शुरू होना। आईपीएल की पहली विजेता फिर से मैदान में लौट रही है।

राजस्थान रॉयल्स का सफ़र 9 अप्रैल से शुरू होगा। वह अपना पहला मैच हैदराबाद में खेलेगी। 11 अप्रैल को जयपुर में चार साल बाद अपना पहला मैच खेलेगी, मुकाबला होगा डेल्ही डेयरडेविल्स से। जयपुर में क्रिकेट को लेकर दीवानगी से कयास लगाए जा रहे है कि सारे मैचों में हाउस फुल रहने वाला है।
एक नज़र जयपुर में होने वाले मैचों पर :
पहला मैच : 11 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स vs डेल्ही डेयरडेविल्स
दूसरा मैच : 18 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स
तीसरा मैच : 22 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियन्स
चौथा मैच : 29 अप्रैल : राजस्थान रॉयल्स vs सुन राइजसॆ
पांचवा मैच : 8 मई : राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स 11 पंजाब
छठा मैच : 11 मई : राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपरकिंग्स
सातवां मैच : 19 मई : राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजरसॆ बैंगलोर
इस तरह कुल सात मैचों का आयोजन जयपुर में होने वाला है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर पिछले दो साल से बैन चल रहा था और उससे पहले आर.सी.ए. और बी.सी.सी.आई के बीच मनमुटाव के चलते राजस्थान रॉयल्स के मैच अहमदाबाद में होने लग गए थे। इस वजह से जयपुर के लोगों को टीवी पर आईपीएल देख कर काम चलाना पड़ रहा था।
लेकिन अब सब सही हो गया है। जयपुर में लगभग पांच साल बाद मैच शुरू होने जा रहे है। इसका मतलब न सिर्फ क्रिकेट फैन्स जबकि उनके लिए भी अच्छी खबर है जो क्रिकेट को अपना करियर बनाना चाहते है। उन्हें फिर से अपने आइडल्स को आखों के सामने खेलते देखने का मौका मिलेगा।