शहर बदलते हैं। शहरों के हालात बदलते हैं। इन बदलावों को हक़ीक़त का पर्दा देती है तस्वीरें। वो तस्वीरें जो उस समय को क़ैद कर लेती है। हम समय को रोक नहीं सकते है पर पलों को तस्वीरों के रूप में क़ैद ज़रूर कर सकते है। ऐसा हर दौर में होता आया हैं। बहुत पहले आदिमानव गुफाओं में चित्र बनाकर करते थे फिर वही कैनवास पर आने लग गए और उसके बाद फ़ोटोज़ के रूप में।
जयपुर को भी ऐसे ही कुछ फोटोग्राफ़र्स ने अपने-अपने कैमरों में सहेजे रखा था जो अब आप लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं। आज जब जयपुर में मेट्रो का विस्तार हो रहा है लेकिन आपको बता दें एक समय ऐसा भी था जब इधर-उधर जाने के लिए बैलगाड़ी और ऊंटगाड़ी ही विकल्प हुआ करती थी। तब Jaipur भी Jeypore हुआ करता था।
अब आपको सीधा ले चल रहे हैं उन दुर्लभ तस्वीरों के पास। सभी तस्वीरें प्रथम स्वतंत्रता संग्राम यानि के 1857 के बाद की हैं :-
-
जयपुर शहर और पब्लिक लाइब्रेरी, 1870 -
चन्द्र महल, जयपुर पैलेस, 1870 -
जयपुर शहर, 1875 -
जयपुर शहर -
आमेर फोर्ट से जयपुर, 1890 -
अल्बर्ट हॉल, 1890 -
सिल्वर जेलेटिन, 1890 -
सिटी पैलेस गेट -
आमेर क़िला -
त्रिपोलिया गेट, जयपुर -
सांगानेर गेट और जौहरी बाज़ार क्षेत्र -
चंपोरी गेट, जयपुर -
जयपुर शहर, 1906 -
जयपुर शहर, 1910 -
मंदिर और आसपास का क्षेत्र, 1928 -
एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी, 1931
उम्मीद करते है ये 16 फ़ोटोज़ आपको आज के समय से क़रीब 150 साल पीछे ले गई होंगी। आपके पास ऐसी ही कोई पुरानी तस्वीरें पड़ी हो तो कमेंट बॉक्स में उस फ़ोटो के साथ कमेंट करें।
Source: coulmbia.com and british library