Major Train accident at Jaipur Railway Station

Jaipur Railway Station

Jaipur : जयपुर जंक्शन पर शनिवार को शंटिंग के दौरान जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस पटरी छोड़कर सड़क पर आ गई। हादसे के समय ट्रेन को यार्ड से प्लेटफार्म पर प्लेस किया जा रहा था, इस कारण उसमें यात्री नहीं थे और ट्रेन का जो एक डिब्बा दीवार तोड़कर बाहर निकला, वहां भी लोग मौजूद नहीं थे, इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ। तीन कर्मचारी सस्पेंड…
– इस ट्रेन में सामान्यतः 22 कोच होते हैं। शंटिंग करवा रहे पाॅइंट्समैन शिवनारायण को यह ध्यान नहीं रहा कि ट्रेन में 22 की जगह 25 कोच हैं।
– शंटिंग के दौरान ट्रेन का अंतिम डिब्बा रिवर्सिंग के दौरान दीवार तोड़कर रिजर्वेशन ऑफिस की तरफ सड़क पर आ गया।
– मामले में प्वाइंटमैन शिवनारायण, यार्ड मास्टर आरके मीणा व लोको शंटर शिवराज को सस्पेंड किया गया है।
शाम को हटे डिब्बे
– देर शाम तक क्रेन से डिब्बे को हटा दिया गया। हादसे से रेल यातायात बाधित नहीं हुआ।
– जयपुर रेलवे द्लारा मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए घटनास्थल की फोटोज।

Jaipur Railway Station

 

Jaipur Junction

SHARE
Have something interesting to share? Want someone to be interviewed? Ping us on : info@jaipurcityblog.com